मनीगाछी. रेफरल अस्पताल परिसर में एमएसयू का चल रहा आमरण अनशन शनिवार को तीसरे दिन स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियों से वार्ता के बाद समाप्त कर दिया गया. स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ डॉ सत्येंद्र कुमार मिश्र, जिला लेखा प्रबंधक बसंत कुमार झा, बीडीओ डीएल यादव, रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ विभा झा व पीएचसी प्रभारी डॉ सुप्रिया नारायण ने अनशनकारी रणधीर झा व अशोक सिंह को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया. मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज व प्रवक्ता आदित्य कुमार मंडल ने बताया कि भवन निर्माण, परिसर में चापाकल की सुविधा, साफ-सफाई, अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था समेत अन्य मांगों पर सकारात्मक वार्ता के बाद अनशन समाप्त कर दिया गया है. 15 दिनों के अंदर मांगों पर पहल नहीं की गयी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. मौके पर सुमित कुमार, विजयश्री, अंकित आनंद, राजेश मंडल, रमेश, निखिलेश झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है