प्रतिनिधि, मसौढ़ी शनिवार की सुबह पटना-गया रेलखंड के तारेगना रेलवे स्टेशन पर 22 वर्षीय एक युवक ने गतिशील 03275 अप पटना-गया मेमू स्पेशल ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी. इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने उसका क्षत-विक्षत शव बरामद कर लिया और बाद में उसे पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. इस संबंध में थाना के काश्मीरगंज निवासी पप्पू मिस्त्री उर्फ राज किशोर यादव की पत्नी मीना देवी ने जीआरपी में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कराया है. जानकारी के मुताबिक, थाना के कश्मीरगंज निवासी पप्पू मिस्त्री उर्फ राजकिशोर यादव का पुत्र आशीष कुमार (22 वर्ष) शनिवार की सुबह अपने घर से तारेगना रेलवे स्टेशन पहुंचा और पटना की ओर से आ रही 03275 अप ट्रेन के सामने कूद गया, जिससे ट्रेन से कट उसका धड़ शरीर से दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने उसका क्षत-विक्षत शव अप लूप लाइन के पोल संख्या- 29/13- 15 के पास से बरामद कर लिया. इस बाबत जीआरपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतक की मां मीना देवी ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कराया है. फिलहाल घटना के कारण का पता नहीं चल सका था. बताया जाता है कि मृतक के पिता की मौत पूर्व में ही हो चुकी है और उसकी मां पटना में रहती है. मृतक आशीष अपने चाचा के घर पर कश्मीरगंज में रहता था. बताया जाता है कि ट्रेन के सामने कूदने के दौरान वहां मौजूद यात्रियों ने उसे रोकने का प्रयास किया. बावजूद वह ट्रेन के सामने कूद पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है