23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार वर्षीय बच्चे का महावीर कैंसर संस्थान में हुआ बोन मैरो ट्रांस्पलांट

महावीर कैंसर संस्थान में एक मासूम बच्चे की जान डॉक्टर ने काफी जटिल सर्जरी कर बचा ली है.

फुलवारीशरीफ. महावीर कैंसर संस्थान में एक मासूम बच्चे की जान डॉक्टर ने काफी जटिल सर्जरी कर बचा ली है. बिहार में प्रथम बार 4 वर्षीय बच्चे का महावीर कैंसर संस्थान द्वारा बोन मैरो ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक किया गया है. इलाज के बाद बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हुआ और अपने परिवार के साथ अपने घर लौट गया. बछौली ग्राम खानपुर प्रखण्ड जिला समस्तीपुर का रहने वाला बच्चा अविनाश कुमार पिता राम प्रवेश महतो पेट दर्द और बुखार की शिकायत लेकर महावीर कैंसर संस्थान में इलाज कराने आया था. कुछ जांचोपरांत बच्चे में हाइ रिस्क स्टेज फोर न्यूरोब्लास्टोमा की पुष्टि हुई. उसके बाद संस्थान के कीमोथेरेपी विभाग की विभागाध्यक्ष एवं चिकित्सा निदेशक डाॅ मनीषा सिंह की देख-रेख में मरीज को हाई डोज कीमोथेरेपी दी गयी. कीमोथेरेपी देने के बाद बच्चे को किडनी के पास का ट्यूमर सर्जरी करके निकाला गया. बच्चे की स्थिति ठीक होते ही बोन मैरो ट्रांस्पलांट के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ अविनाश उपाध्याय, डाॅ आशुतोष वर्मा एवं उनकी टीम द्वारा बच्चे का सफल बोन मैरो ट्रांस्पलांट किया गया. बच्चा अब बिल्कुल ठीक है और डिस्चार्ज हो चुका है. संस्थान की चिकित्सा निदेशक एवं कीमोथेरेपी विभाग की प्रमुख डाॅ मनीषा सिंह ने कहा कि महावीर कैंसर संस्थान में ऐसे चुनौतियों से भरे हुए केस को देखते हुए उसे हल करना हमारी प्राथमिकता है ताकि मरीजों को कही भी बाहर जाने की जरूरत नहीं हो. उन्होंने डॉक्टरों की टीम को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें