रांची. सीएमपीएफओ बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (बीओटी) की 182 वीं बैठक 27 नवंबर को नयी दिल्ली में होगी. इस आलोक में सीएमपीएफ की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. बैठक की अध्यक्षता नये कोयला सचिव विक्रम देव दत्त करेंगे. यह उनकी पहली बैठक होगी. बैठक में कोल इंडिया चेयरमैन भी शामिल हो सकते है. सूचना के मुताबिक ट्रस्टी बोर्ड की बैठक में पेंशन फंड की मजबूती पर सब कमेटी द्वारा की गयी अनुशंसा पर मुहर लगने की संभावना है.
सब कमेटी गठित की गयी थी
बता दें कि पेंशन फंड की मजबूती के लिए कोयला मंत्रालय के अपर सचिव रुपिंदर बरार की अध्यक्षता में 24 जून को सब कमेटी गठित की गयी थी. कमेटी में सीएमपीएफ आयुक्त, कोल इंडिया के निदेशक वित्त, इपीएफओ के अपर आयुक्त, सिंगरेनी के जीएम एफ एंड ए और यूनियनों की ओर से सीटू के डीडी रामनंदन, एटक से रमेंद्र कुमार, एचएमएस से राकेश कुमार व बीएमएस से केएल रेड्डी व आशीष मूर्ति आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है