रांची. डीएसपीएमयू में दो ऐसे रेगुलर विभाग हैं, जहां प्रत्येक वर्ष विद्यार्थियों का इंतजार होता है. लेकिन नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यहां सन्नाटा ही छाया रहता है. इसमें बांग्ला और ओड़िया विभाग शामिल हैं. यहां नामांकन के लिए 10 विद्यार्थी भी नहीं मिल सके. इस बार नये सत्र में भी ओड़िया विभाग में जहां यूजी में नामांकन का खाता भी नहीं खुला है, वहीं बांग्ला में केवल एक विद्यार्थी ने नामांकन लिया है. वहीं पीजी की बात करें, तो ओड़िया में जहां चार विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है, वहीं बांग्ला में केवल एक ने नामांकन लिया है.
आवेदन देने वाले विद्यार्थी भी नहीं लेते हैं नामांकन
बांग्ला विभाग की बात करें, तो इस यूजी के नये सत्र में दो विद्यार्थियों ने नामांकन के लिए आवेदन दिया था. लेकिन इसके बाद की प्रक्रिया पूरी होने तक केवल एक विद्यार्थी ने नामांकन लिया है. वहीं अगर बांग्ला के पीजी में नामांकन की बात करें, तो यहां स्थिति और भी खराब है. पीजी में नामांकन के लिए पांच विद्यार्थियों ने आवेदन दिया था, लेकिन नामांकन केवल एक ही विद्यार्थी ने लिया. इसकी वजह है कि बांग्ला में केवल एक रेगुलर शिक्षक हैं और वह भी इस समय कहीं और काम कर रहे हैं. जिस कारण विभाग खाली है.
ओड़िया विभाग में इस वर्ष यूजी रह गया खाली
वहीं ओड़िया विभाग के यूजी में इस सत्र में नामांकन के लिए एक विद्यार्थी ने आवेदन दिया था. लेकिन उस विद्यार्थी ने भी नामांकन नहीं लिया. वहीं पीजी की बात करें तो पीजी में नामांकन के लिए कुल चार विद्यार्थियों ने आवेदन दिया था और चारों ने नामांकन लिया है. वर्तमान में इस विभाग में एक भी रेगुलर शिक्षक नहीं हैं. अनुबंध के एक ही शिक्षक ही क्लास लेते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है