संवाददाता, पटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के राजापुल स्थित पैंटालुन के सेकेंड फ्लोर पर निर्माण कार्य में लगे मजदूर पर पिलर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में अन्य मजदूरों व ठेकेदार ने उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गयी. मृतक राजेंद्र चौधरी दीघा के बांसकोठी स्थित पिलर नंबर 97 का रहने वाला था. राजेंद्र चौधरी शनिवार को ही पैंटालुन में काम पर गये थे. काम के दौरान ही हादसा हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस पहुंच गयी. थानेदार ने कहा कि पैंटालुन में निर्माण के दौरान घटना हुई है. शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जायेगा. लिखित शिकायत प्राप्त होने पर केस दर्ज किया जायेगा. दामाद ने कहा कि घायल ससुर को ठेकेदार अस्पताल में छोड़ कर भाग गया राजेंद्र चौधरी 52 साल के थे. उन्हें दो बेटी और दो बेटा है. दामाद नीरज कुमार ने कहा कि ठेकेदार उनके घायल ससुर को पीएमसीएच पहुंचा कर भाग गया. इस कारण उनका समय से इलाज नहीं हो पाया और उनकी मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी भी साथ काम कर रहे मजदूरों ने फोन कर दी. थानेदार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई होगी. बीम के रिपेयरिंग के दौरान हुआ हादसा मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र बीम की रिपेयरिंग के कार्य में लगे थे. इसी दौरान पिलर उनपर गिर गयी, जिसके नीचे वह दब गये. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सभी पीएमसीएच पहुंच गये. परिजनों ने आरोप लगाया कि बगैर सेफ्टी के ही ठेकेदार मजदूरों से काम करवा रहा था. सेफ्टी कीट पहने रहते तो ऐसी घटना नहीं होती. फिलहाल थाना को परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है