संवाददाता, पटना परिवहन विभाग पर्यटन क्षेत्रों में पर्यटकों के लिए जल्द ही परिवहन सेवा शुरू करेगा. विभाग ने दिसंबर तक पर्यटन क्षेत्रों में मार्ग सर्वे का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है, ताकि जनवरी से पर्यटन क्षेत्रों में सबसे पहले छोटी गाड़ियों की सेवा शुरू की जा सके. वर्तमान समय में पर्यटक क्षेत्रों में गाड़ियों के मनमाने किराये से पर्यटक परेशान रहते हैं. देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को परेशानी होती है. इन्हीं पर्यटकों तक सुविधा पहुंचाने के लिए विभाग ने रोडमैप तैयार किया है. पर्यटन क्षेत्रों में घूमने के दौरान छोटी गाड़ियों का चलन अधिक रहता है.पर्यटकों को आसपास घूमने में दिक्कत ना हो , इसको लेकर गाड़ियों का किराया तक तय रहेगा. वहीं, गाड़ी के आने-जाने का समय निर्धारित किया जायेगा एवं गाड़ी पर्यटकों को कहां से मिलेगी, इसकी भी अलग से व्यवस्था की जायेगी. विभाग ने छोटी गाड़ियों में पर्यटकों को घूमने के दौरान गाइड भी देने का निर्णय लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है