संवाददाता, पटना
राज्य के सभी 38 जिलों के 53400 एकड़ में ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव किया जायेगा. एनपीके, एनपीके कनसोटिया, नैनो यूरिया, नैनो डीएपी व सूक्ष्म तत्वों समेत अन्य उर्वरकों का ड्रोन से छिड़काव होगा. कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर निबंधित किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा. सरकार प्रति एकड़ 240 रुपये का भुगतान करेगी. शेष राशि किसानों को भुगतान करना होगा. एक किसान को अधिकतम 10 एकड़ में ड्रोन से छिड़काव के लिए अनुदान मिलेगा. ड्रोन सरकार की ओर से मुहैया कराये जायेंगे. इसके लिए सरकार ने राज्य स्तर पर एजेंसी का चयन किया है. किसानों की मांग के अनुसार ड्रोन सेवा उपलब्ध कराने वाली एजेंसी कृषि विभाग के कर्मी की उपस्थिति में उर्वरक का घोल बनाकर छिड़काव करेगी.
पूर्वी चंपारण में सबसे अधिक एरिया में होगा कीटनाशी छिड़काव: जहानाबाद, खगड़िया, लखीसराय और किशनगंज में सात-सात-सौ एकड़ में कीटनाशी का ड्रोन से छिड़काव होगा. नालंदा, समस्तीपुर व सारण में दो-दो हजार, मधुबनी में 21 सौ, भोजपुर, नवादा, गोपालगंज और पूर्णिया में 14-14 सौ एकड़, बक्सर, कैमूर, औरंगाबाद, बांका और सुपौल में 11-11 सौ, पूर्वी चंपारण में 27 सौ और मधेपुरा में 13 सौ एकड़ में कीटनाशी का छिड़काव होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है