संवाददाता, पटना बक्सर के राजद सांसद सुधाकर सिंह ने रैयतों को सूचना दिये बिना ही चार से पांच लाख खाता-खेसरा लॉक करने का आरोप राज्य सरकार पर लगाया है. साथ ही कहा है कि जमीन सर्वे को लेकर राज्य सरकार की मंशा गलत है. उन्होंने जमीन सर्वे के माध्यम से गलत तरीके से करीब 25 हजार एकड़ से अधिक जमीन सरकारी घोषित कर उसे बड़े पूंजीपतियों को आवंटित करने की तैयारी का आरोप राज्य सरकार पर लगाया है. सांसद सुधारक सिंह ने कहा है कि इसे लेकर वे और उनकी पार्टी राजद बहुत जल्द कोर्ट का दरवाजा खटखटायेगी. साथ ही राज्य सहित जिला स्तर पर भी लोगों को जागरूक करने के लिए संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा. सुधाकर सिंह शनिवार को पटना के कृष्ण चेतना परिषद में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बोल रहे थे. इससे पहले वहां जमीन सर्वे और दाखिल खारिज की समस्या को लेकर परिचर्चा का आयोजन हुआ. इस दौरान सुधाकर सिंह ने कहा कि जमीन सर्वे में सरकार की मंशा गलत है. अधिकांश जिलों के भूमि सर्वे पदाधिकारियों की उचित ट्रेनिंग नहीं हुई है. साथ ही उन्हें संसाधन भी नहीं दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है