बिजुलिया भाजपा मंडल में गोगो दीदी सम्मेलन का आयोजन
चंदनकियारी विधानसभा के भाजपा बिजुलिया मंडल में गो-गो दीदी सम्मेलन व महिला मोर्चा की बैठक हुई. मौके पर भाजपा विधायक भानुप्रताप शाही ने कहा कि हेमंत सरकार में राज्य में अराजकता और भ्रष्टाचार का बोलबाला है. यही कारण है कि जनता ने सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है. राज्य में भाजपा की सरकार बनना तय है. श्री शाही ने मोदी सरकार की उपलब्धि व जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए चंदनकियारी से भाजपा प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी को समर्थन देने की अपील की. उन्होंने मोदी जी के पंचप्रण के बारे में भी बताया. कहा कि गोगो दीदी योजना के तहत हर माह 25 सौ रुपये राज्य की सभी महिलाओं को मिलेगा. स्नातक/स्नातकोत्तर युवाओं को दो हजार प्रतिमाह मिलेगा. पांच सौ में गैस सिलिंडर और साल में दो सिलिंडर मुफ्त मिलेगा. 21 लाख झारखंडियों को पक्का घर, मुफ्त बालू व जल कनेक्शन मिलेगा. 2.87 लाख सरकारी रिक्त पदों पर भर्ती व 5 लाख से स्वरोजगार सृजन समय पर नियुक्ति पत्र हस्तांतरण होगी. बैठक के पूर्व विधायक श्री शाही, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री सीमा देवी, लवली देवी, संगीता देवी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंबिका खावास, जिला उपाध्यक्ष गौर राजवार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. अध्यक्षता बिजुलिया मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार चौबे, संचालन जिला मंत्री सोनम दुबे व धन्यवाद ज्ञापन अंबिका ख्वास ने किया. मौके पर महिला मंडल अध्यक्ष कविता देवी, बसंती देवी सुनीता देवी सुनीता देवी संजोत कालिंदी बसंती कालिंदी, सुनीता देवी, नुनीबाला देवी, मीना देवी, रीना देवी, ममता देवी, सुशीला देवी, रेखा देवी लकी देवी, सरस्वती देवी, लीलू देवी, सारूवाला देवी, कविता कुमारी, मंडल के महामंत्री नवल किशोर चौधरी, संजय चौबे, साजू महतो राजीव चौबे, पुना मोदक अभिजित खावास, सुभाष तिवारी, कैलाश सिंह, रिषि केश सिंह, संतोष हाजरा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला मंत्री जहांगीर आलम अंसारी, सुदाम महथा, शुभंकर पैतंडी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है