Bokaro News : चंदनकियारी – बेरमो विधानसभा क्षेत्र में मतदान कार्य में लगाये गये सेक्टर पदाधिकारी एवं पीठासीन पदाधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण शनिवार को कैंप टू स्थित टाउन हॉल में दिया गया. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी व उपायुक्त विजया जाधव ने विषयवार महत्वपूर्ण बातों से मतदान कर्मियों को अवगत कराया. डीइओ श्रीमती जाधव ने कहा : उपलब्ध कराएं गए हैंडबुक में दिए निर्देशों का अक्षरशः पालन करें, किसी तरह की कोई गलती नहीं हो. मतदान कक्ष में पुलिस जवान प्रवेश नहीं करेंगे. इसे पीठासीन पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे. जिले के सभी मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग होगी. डीइओ श्रीमती जाधव ने बताया: मतदान कक्ष व केंद्र परिसर आदि की गतिविधि की निगरानी जिला, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय व भारत निर्वाचन आयोग कार्यालय से सीधे निगरानी की जायेगी, इसलिए कहीं भी किसी स्तर से कोई चूक नहीं होनी चाहिए. डीइओ श्रीमती जाधव ने कहा : मतदान कार्य को नियमानुसार गति के साथ पूर्ण करायेंगे. क्यू और टाइम मैनेजमेंट पर विशेष फोकस करेंगे. मतदान कर्मियों की सुविधा के लिए सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. सामग्री थैला में मेडिकल किट व अन्य जरूरी सामान भी शामिल है. प्रशिक्षण सत्र में सामग्री, डिस्पैच सेंटर में रिपोर्टिंग, वाहन, वेबकास्टिंग, मीडिया कवरेज, मतदान के बाद इवीएम-वीवीपैट रिसीविंग, प्रत्येक दो घंटे में मतदान प्रतिशत की रिपोर्टिंग, मोबाइल फोन का इस्तेमाल वर्जित (पीओ एवं माइक्रो ऑब्जर्वर को छोड़), 100 मीटर, 200 मीटर की परिधि में प्रतिबंधित बातों आदि के संबंध में विस्तार से अवगत कराया. डीइओ ने सेक्टर पदाधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने, अपने अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों के पीठासीन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर ससमय रिपोर्टिंग करने को कहा. मौके पर डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद, निर्वाची पदाधिकारी चंदनकियारी प्रभाष दत्ता, निर्वाची पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीईओ जगरनाथ लोहरा व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है