Hindu College : सत्यनिष्ठा की संस्कृति से ही राष्ट्र की समृद्धि और संपन्नता होती है.असत्य और अनैतिकता मनुष्य और राष्ट्रीयता की गरिमा को नष्ट करते हैं.हिंदू कालेज में सतर्कता अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सत्यनिष्ठा और जागरूकता की शपथ दिलाते हुए प्राचार्य प्रो अंजू श्रीवास्तव ने कहा कि हिंदू महाविद्यालय की शानदार परंपराओं में ‘सत्य का संगीत’ हमारा आदर्श वाक्य रहा है. शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को सत्यनिष्ठता की शपथ दिलाते हुए प्रो श्रीवास्तव ने कहा कि हमें नए दौर में भी अपने आदर्शों को बनाए रखना है. महाविद्यालय की उप प्राचार्य प्रो रीना जैन ने कहा कि कार्यालय के स्तर पर किसी भी तरह का कोई कार्य लंबित रहना अनुचित है और हम सभी को प्रत्येक कार्य अथवा शिकायतों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने का संकल्प लेना होगा.
महाविद्यालय के कोषाध्यक्ष डॉ वरुणेंद्र सिंह रावत ने कहा कि शिक्षण संस्थान होने के कारण हमारे यहां आर्थिक गतिविधियां सीमित होती हैं, तब भी हमारा संकल्प है कि इनमें पारदर्शिता बनी रहने दी जाए ताकि किसी अनियमितता के लिए कोई स्थान न रहे. राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी और हिंदी विभाग में सह आचार्य डॉ पल्लव ने इस वर्ष मनाए गए सतर्कता अभियान की जानकारी दी.आयोजन में शिक्षक, सह शैक्षणिक कर्मचारी और विद्यार्थियों ने भाग लिया.राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने शपथ पत्र वितरण में सहयोग किया.अंत में महिला विकास प्रकोष्ठ की डॉ नीलम सिंह ने आभार प्रदर्शित किया.
Also Read : डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में इन 3 वजहों से मिल रही जगह, जानिए कौन हैं टीम में शामिल कैरोलिन लेविट