Bihar News: गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के भीतभेरवा में सिविल इंजीनियर की हत्या मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है, जिनमें दो नामजद हैं. पुलिस ने परिजनों द्वारा आरोपियों के खिलाफ दिए गए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया है. मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार अलग-अलग जगह छापेमारी कर रही है. पुलिस ने पटना, नेपाल, गोपालगंज समेत कई जगहों पर छापेमारी की है. हालांकि, घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. चार लोगों को हिरासत में लिया गया था. फिर पुछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया और दो अन्य को हिरासत में लिया गया है. अभी तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है.
पुलिस ने कई जगह की छापेमारी
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस की टीम लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना के दिन भी कुचायकोट थाना के बल्थरी गांव और मीरगंज में छापेमारी की गई थी. हालांकि, प्रथम दृष्टया पुलिस हत्या का कारण आपसी रंजिश और जमीनी विवाद की लड़ाई मान रही है.
ब्रह्म स्थान के पास मारी गोली
बीते 15 नवंबर को गोपालगंज में अपराधियों ने गोली मारकर सिविल इंजीनियर की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड नंबर एक स्थित ब्रह्म स्थान के पास की है. मृतक सिविल इंजीनियर की पहचान सरेया वार्ड नंबर एक के रहने वाले नित्यानंद दुबे के बेटे प्रखर दुबे के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि प्रखर अपने दोस्त के साथ स्कॉर्पियो पर सवार होकर घर पहुंचे थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाश ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी. घटना में एक गोली उनके सिर में और दूसरी गोली उनके कमर के नीचे लगी है.