18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर से बनेगी एनडीए गठबंधन की सरकारः उपेंद्र कुशवाहा

फिर से बनेगी एनडीए गठबंधन की सरकारः उपेंद्र कुशवाहा

लंबे समय से सरकार रहने के बावजूद भी एंटी इनकंबेंसी नहीं सहरसा . राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा अपने बिहार यात्रा के चौथ चरण में शनिवार संध्या सहरसा पहुंचे. जहां परिषद में रविवार को उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को पुनः बहुमत मिले इसको लेकर वे बिहार यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान वे राज्य के सभी 38 जिलों में जा रहे हैं. तीन चरण का बिहार यात्रा अभियान पूरा हो चुका है. चौथे चरण के अभियान में बेगूसराय होते कटिहार, पूर्णिया मधेपुरा होते सहरसा पहुंचे हैं. इसके बाद आगे यात्रा करेंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी एवं पुनः सत्ता में एनडीए की वापसी होगी. वे बिहार यात्रा के क्रम में पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं एनडीए के साथियों से भी मिलकर बातचीत कर रहे हैं. लंबे समय से सरकार रहने के बावजूद भी एंटी इनकंबेंसी नहीं है. लोग फिर से एनडीए गठबंधन की वापसी चाहते हैं. वर्ष 2005 के पहले के समय को याद कर लोग आज भी सिहर जा रहे हैं. लोग नहीं चाहते कि पुनः ऐसी सरकार बने. उन्होंने कहा कि आज पूरे राज्य में सड़कों का जाल बिछा है. कहीं से भी राजधानी तक पहुंचना आसान हो गया है. पूरे राज्य में हर तरफ विकास हो रहा है. महिलाओं के लिए हर जगह भागीदारी सुनिश्चित की गयी है एवं महिलाओं को बड़ी भागीदारी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि यहां उन्होंने पार्टी एवं एनडीए के साथियों के साथ बात किया है. लोग एनडीए के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में लोग बिल्कुल अमन चैन से रह रहे हैं. विपक्ष की ओर से ओबीसी का मुद्दा राजनीतिक लाभ के लिए उठाया जा रहा है. जबकि केंद्र एवं राज्य सरकार ओबीसी के लिए जितना कार्य किया है वह राजद के समय में सपना था. राज्य में हुए चार विधानसभा उपचुनाव को लेकर कहा कि सभी सीट पर एनडीए की बड़ी जीत होगी. वहीं झारखंड में भी एनडीए बढ़त में है. जमीन सर्वे मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि यह बहुत जरूरी है. सर्वे का काम जिस दिन पूरा हो जाएगा लोग राहत महसूस करेंगे. अभी थोड़ी समस्या हो रही है. लेकिन आने वाले समय में इससे आम आदमी को काफी लाभ मिलेगा. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अंगद कुशवाहा, प्रदेश महासचिव चंदन बागची, शिवेंद्र सिंह जिशु, लोकेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष कमल प्रसाद सिंह, नागेश्वर राय, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष स्मृति कुमोद, अविनाश सिन्हा, संजीव राम, बीसी पटेल, आई टी सेल प्रदेश अध्यक्ष रौशन राजा, दिलीप कुमार दीपक, पार्टी जिलाध्यक्ष अर्चना आनंद, सीएम झा, गौरव सिंह, फोटो साह, सुधीर खान, पवन झा सहित अन्य मौजूद थे. वहीं पार्टी में गोविंद प्रसाद कुशवाहा, मुकेश कुशवाहा, दिलीप यादव, मनोज कुशवाहा, डॉ भगवत प्रसाद मेहता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष पार्टी में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें