– एसडीपीओ ने कहा- पूरे गिरोह की खंगाल रहे कुंडली, और होंगे गिरफ्तार, तीन को भेजा जेल प्रतिनिधि, बनमनखी. नमक से नकली पोटाश खाद बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बनमनखी पुलिस ने बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र के नाग्रही हल्दीबाड़ी वार्ड नंबर 21 स्थित एक निजी गोदाम से बरामदगी भी की है. इस संबंध में एसडीपीओ सुबोध कुमार ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 हल्दीबाड़ी में नमक से पोटाश खाद निर्माण करने के मामले में संचालक शंकर कुमार गुप्ता साकिन बनमनखी वार्ड 9, पिकअप वैन चालक मुकेश कुमार साकिन खुरदा कचहरी टोला वार्ड 08, कुमारखंड, मधेपुरा तथा एक लेबर मंजेश कुमार ग्राम धोकरधारा वार्ड नं 25 बनमनखी, पूर्णिया को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी गीतांजलि सिंह, कृषि समन्वयक सह उर्वरक निरीक्षक कुमार सचिन तथा बनमनखी पुलिस में शामिल पुनि सह थानाध्यक्ष संजय कुमार, पुअनि संतोष कुमार, पुअनि वीरेंद्र कुमार यादव तथा सशस्त्र बल की संयुक्त टीम ने अवैध गोदाम पर छापामारी की. इसमें तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. जिस जमीन पर उर्वरक का अवैध कारोबार हो रहा था, यह जमीन दिनेश मंडल ग्राम धीमा वार्ड-21 नगर परिषद बनमनखी पूर्णिया निवासी है. छापामारी के क्रम में गोदाम में 41 बोरा पोटाश तथा गाड़ी पर लदे 80 बोरा पोटाश कुल 121 बोरा पोटाश , 350 बैग खाली नमक का बोरा, आयरन ऑक्साइड का 17 खाली पैकेट तथा भरा हुआ 2 पैकेट, एक वजन नापने वाली मशीन,पिकअप वैन तथा एक बेलचा जब्त किया गया. उर्वरक के नमूना को प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरोह में शामिल कई व्यक्ति के नाम सामने आए हैं जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जमीन पर अवैध गोदाम को सील करने की प्रक्रिया चल रही है. फोटो परिचय:-17 पूर्णिया 18 – प्रेस कांफ्रेंस करते एसडीपीओ. 19- बरामद खाद तथा पिकअप वैन.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है