पांच दिवसीय नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन
बच्चों ने उम्मीद से बढ़कर किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
पूर्णिया. भरत नाट्य कला केन्द्र,भनक की ओर से गांव के स्कूली बच्चों को नाट्य कला के गुर सिखाए गये और उनके मन में कला संस्कृति के प्रति रुचि बढ़ायी गई. मध्य विद्यालय, मंझेली हाट में आयोजित इस पांच दिवसीय नाट्य कार्यशाला में बच्चों ने अपनी रुझान दिखायी तो उत्साह भी दिखाया. इस दौरान भरत नाट्य कला केन्द्र, पूर्णिया के विशेषज्ञ के रुप में दीपक कुमार,सुमन कुमार और संजय कुमार ने बच्चों को रंगमंच की जानकारी दी और बच्चों से विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करायी. कार्यशाला के दौरान शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई. बच्चों को विभिन्न सामाजिक विषयों पर लघु नाटक तैयार करने कहा गया जिसे बच्चों ने पूरे लगन और उत्साह से तैयार किया. प्रशिक्षक संजय कुमार ने कहा कि बच्चों ने उम्मीद से बढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. लड़कियां भी काफी उत्साहित नजर आयीं. उन्होंने भी आगे बढ़कर लघु नाटक तैयार किए. सामाजिक पृष्ठभूमि पर आधारित ये इम्प्रोवाजेशन काफी रोचक थे. प्रशिक्षक दीपक कुमार और सुमन कुमार के अनुसार इस विद्यालय के बच्चों में नाटक और रंगमंच के प्रति जागरूकता की भावना दिखी. विद्यालय प्रधान मुकेश नंदन मधुकर के कलाप्रेमी होने का असर बच्चों में भी दिखा. प्रधानाध्यापक श्री मधुकर ने बताया कि भरत नाट्य कला केन्द्र, पूर्णिया की पहल पर यह प्रशिक्षण चलाया गया. इस कार्यशाला के प्रति बच्चों की रुझान देखते बनती थी. काम करते समय बच्चे खाना भी भूल जाते थे. यदि ऐसे काम नियमित रूप से होने लगें तो निश्चित ही कला, संस्कृति के क्षेत्र में बच्चों में जागरूकता पैदा होगी. भरत नाट्य कला केन्द्र, पूर्णिया के सचिव सह निदेशक उमेश आदित्य ने कहा कि शशिकांत प्रसाद और श्वेता स्वराज की टीम मध्य विद्यालय,कसबा में शीघ्र ही बच्चों के बीच प्रशिक्षण कार्यशाला आरंभ करेगी. धीरे -धीरे भनक द्वारा अन्य प्रखंडों में भी विभिन्न विद्यालयों में इस कार्यक्रम का विस्तार करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है.
फोटो- 17 पूर्णिया 17- नाटय कार्यशाला में भाग लेते स्कूली बच्चे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है