Jharkhand Crime News: चतरा में एक युवक ने पहले पत्नी को जमकर पीटा. फिर गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद वह थाने पहुंच गया. पुलिस ने शक के आधार पर उसे हिरासत में लिया. बाद में गिरफ्तार कर लिया. घटना चतरा शहर के भगवान दास मुहल्ले की है.
गला दबाने से पहले पूनम देवी को बुरी तरह से पीटा
पुलिस ने रविवार को बताया कि सुनील प्रजापति ने पत्नी पूनम देवी (28) की पहले बुरी तरह से पिटाई की. बाद में गला दबाकर मार डाला. घटना शनिवार रात की है. पुलिस ने सुनील प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है. सुनील हंटरगंज थाना क्षेत्र के चकला पंचायत गोसाईडीह गांव का रहने वाला है.
भगवान दास मुहल्ला में परिवार के साथ रह रहा था सुनील
सुनील कई माह से भगवान दास मुहल्ला में घर बनाकर परिवार के साथ रह रहा था. पत्नी की हत्या करने के बाद सुनील रात में ही चतरा के सदर थाना पहुंचा और पुलिस को अपनी पत्नी की मौत की सूचना दी. पुलिस ने शक के आधार पर उसे पकड़ लिया. पुलिस ने घर पहुंचकर मामले की पड़ताल की. पता चला कि सुनील ने ही पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला है.
पुलिस ने 5 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया
पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में मृतका के पिता शंकर प्रजापति ने चतरा सदर थाना में आवेदन देकर सुनील प्रजापति समेत 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.
2016 में पूनम से हुई थी सुनील की शादी
लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के फुलसू गांव निवासी शंकर प्रजापति ने आवेदन में पूनम के पति सुनील प्रजापति, सास प्यारी देवी, ससुर नागेश्वर प्रजापति, देवर अशोक प्रजापति और ननद कुंती देवी के खिलाफ आरोप लगाए हैं. आवेदन में कहा है कि उन्होंने अपनी बेटी पूनम की शादी वर्ष 2016 में सुनील प्रजापति से कराई थी.
पूनम के पिता ने 5 लोगों पर लगाया हत्या करने का आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिनों बाद दहेज के लिए नकी बेटी को ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे. मारपीट भी करते थे. इन सभी 5 लोगों ने मिलकर उनकी बेटी की हत्या की है. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि मृतका के पिता के आवेदन के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पति की गिरफ्तारी हो गई है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
Also Read
कुंदा के नक्सल प्रभावित गांवों में नहीं है मूलभूत सुविधा
नवरतनपुर के बूथ संख्या 201 के मतदाताओं ने किया वोट बहिष्कार