14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Theft: भागलपुर में असिस्टेंट कमांडेंट की शादी के बाद हंगामा, लड़की पक्ष ने लगाया गहने और पैसे चोरी करने का आरोप

Theft: भागलपुर के तुलसीनगर स्थित मैरेज गार्डन में असिस्टेंट कमांडेंट की शादी के बाद गहना और पैसों की चोरी कर ली गयी है. जिसे लेकर रविवार को जमकर हंगामा हुआ.

Theft: भागलपुर जिला के तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित तुलसीनगर कॉलोनी के एक मैरेज गार्डन में रविवार को लड़की पक्ष के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. मामला बढ़ता देख संचालक की ओर से इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. लड़की पक्ष के लोगों ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद गहने और पैसों की चोरी कर ली गयी है, इस संबंध में पुलिस ने आवेदन मांगा. हालांकि रविवार रात तक इस मामले में पुलिस को किसी भी तरह का आवेदन नहीं दिया गया था.

मैरिज गार्डन में गहने और पैसों की चोरी

जानकारी के अनुसार, तुलसीनगर स्थित मैरेज गार्डन भीखनपुर के गुमटी नंबर 1 के रहने वाले विनय कुमार वर्मा द्वारा बुक किया गया था. विनय कुमार वर्मा की शादी सुलतानगंज निवासी राजेश कुमार चौधरी के बेटे सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट आयुष कुमार से होनी थी. रात के वक्त शादी समारोह का आयोजन हुआ. इसके बाद रात होने की वजह से कई लोग गार्डन में बने कमरों में सोने के लिए चले गये. सुबह करीब 4 बजे जब लोगों ने कमरे में रखे हुए दुल्हन के गहनों और नकदी की खोजबीन शुरू की तो वह नहीं था. इसके बाद सराती पक्ष के लोगों ने मैरेज गार्डन प्रबंधन के लोगों पर ही चोरी करने व करवाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया.

शादी के बाद हंगामा

परिजनों का आरोप था कि करीब 5 लाख रुपये के जेवरात और करीब 25 हजार रुपये नकद की चोरी हुई थी. इस मामले को लेकर मैरेज हॉल के संचालक शिव कुमार झा ने बताया कि देर शाम शादी समारोह के दौरान से ही किसी न किसी बात को लेकर लड़की पक्ष के लोग हल्ला हंगामा करने लगे थे. जब मैरेज गार्डन बुकिंग के पैसे देने की बात आयी तो चोरी का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया गया.

Also Read: Bihar News: कटोरिया विधायक को जाति सूचक गाली देकर दी जान से मारने की धमकी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

संचालक ने बताया कि शादी की बुकिंग के दौरान पूरे गार्डन सहित उसके कमरों को बुकिंग करने वालों के सुपुर्द कर दिया जाता है. इसकी किसी भी प्रकार की जिम्मेवारी प्रबंधन की नहीं होती है. प्रबंधन केवल सजावट और कैटरिंग का काम देखता है. वहीं इस मामले को लेकर तिलकामांझी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शंभु पासवान ने बताया कि मैरेज गार्डन में चोरी का आरेाप लेकर हंगामा होने की सूचना पर पुलिस गयी थी. आरोप लगाने वाले पक्ष से आवेदन देने को कहा गया था, लेकिन रविवार रात तक किसी भी प्रकार का आवेदन थाना को प्राप्त नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें