बालूमाथ. बारियातू थाना क्षेत्र के बालूभांग गांव स्थित अमानत नदी पर बनाये जा रहे पुल निर्माण कार्य के संवेदक को उग्रवादी संगठन जेएलटी के नाम पर धमकी देनेवाले एक उग्रवादी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसकी पहचान पलामू के तरहंसी स्थित हिंदिया गांव निवासी विनोद यादव उर्फ अभय जी (पिता-नागदेव यादव) के रूप में की गयी है. बालूमाथ एसडीपीओ बिनोद रवानी ने बताया कि अप्रैल 2024 में अमानत नदी पर पुल निर्माण कार्य में लगे कंस्ट्रक्शन कंपनी के संवेदक को जेएलटी उग्रवादी संगठन के नाम पर लगातार धमकी दी जा रही थी. संवेदक से लेवी की मांग की जा रही थी. इसे लेकर बारियातू थाना में कांड संख्या 30/24 दर्ज हुआ था. अनुसंधान के क्रम में बिनोद यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि बिनोद यादव पूर्व में माओवादी संगठन का सदस्य था. इस कांड में बारियातू पुलिस दो अभियुक्त अमलेश यादव व इंद्रदेव यादव को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है