दो दिनों से लगातार जारी है तापमान में गिरावट, शाम के बाद छाने लगा कुहासा
दिन में खिल रही धूप पर कम हो गई है गरमाहट,शाम के बाद सताने लगी है ठंड
पूर्णिया. जिले में तेज पछुआ हवा के प्रवाह ने मौसम को बदल दिया है. बीते 24 घंटों के दौरान जिले के अधिसंख्य भागों के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. तापमान में गिरावट आने से ठंड में वृद्धि हुई है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना जतायी है. तीन दिनों में तापमान में और गिरावट होगी. पछुआ हवा के कारण कनकनी बढ़ेगी. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि सोमवार की सुबह कोहरा छाए रहेगा और हल्की ठंड का अहसास होगा.दरअसल, गुजरते वक्त के साथ सर्द पछुआ हवा का बहाव तेज होता जा रहा है जिससे लोगों को ठंड महसूस हो रही है. रविवार को भी सर्द पछुआ हवा का प्रवाह बना रहा. जबकि तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रहा है. खास कर रात का तापमान अब कम होने लगा है. पूर्णिया के मौसम इंडेक्स के मुताबिक रविवार को पूर्णिया में अधिकतम तापमान 28.0 एवं न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम इंडेक्स के अनुसार अगले सात दिनों तक सुबह में कोहरा का पहरा रहेगा पर दिन में आसमान साफ रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इन दिनों मौसम का मिजाज सुबह में बेहद घना कुहासा, दिन में धूप और शाम होते कनकनी जैसा रहने वाला है. अगले पांच दिनों के दौरान हवा की रफ्तार में और वृद्धि होने की संभावना है. इस वजह से आसमान साफ रहेगा.
फोटो. 17 पूर्णिया 10- सुबह में आसमान में छाया कुहासाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है