14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा मुक्ति अभियान : नशे से लड़ने के लिए समाज के सभी लोगों को होना होगा एकजुट : एसडीपीओ

पुलिस ने अलग- अलग जगहों पर जाकर लोगों को नशे से बचने की सलाह दी.

थानाध्यक्ष ने कहा- नशे के बारे में लोगों को करें जागरूक, नशा मुक्ति की दिलाई शपथ प्रतिनिधि उदाकिशुनगंज, मधेपुरा आदर्श थाना से रविवार को नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली गयी. रैली में एसडीपीओ अविनाश कुमार सहित अन्य लोगों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया और नशा मुक्त समाज बनाने की बात कही. नशा मुक्ति अभियान के दौरान पुलिस ने अलग- अलग जगहों पर जाकर लोगों को नशे से बचने की सलाह दी. इस दौरान एसडीपीओ अविनाश कुमार रैली में पहुंचकर लोगों को नशे से दूर रहने का कहा गया. उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लड़ने के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा. तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते हैं. नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है. वहीं अपराध का भी मुख्य कारण है. उन्होंने लोगों में नशा के खिलाफ जागरूकता पैदा करने तथा इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अतिआवश्यक बताया. एसडीपीओ ने सामाजिक संगठनों व युवा क्लबों से भी आह्वान किया कि वह इस अभियान को सफल बनाने में पुलिस को सहयोग करें. जिससे की नशे पर रोक लगाकर नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाया जा सके. वहीं थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि अनेक युवा जो नशे में किसी कारण वश धंस जाते हैं और फिर उस नशे की पूर्ति के लिए कोई भी आपराधिक वारदात करने से नहीं हिचकिचाते. नशा मुक्त व अपराधमुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे तभी यह मुहिम सार्थक होगी. उन्होंने कहा कि मधेपुरा पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार सिंह के निर्देश पर क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. नशा मुक्ति अभियान रैली के दौरान अंचलाधिकारी हरिनाथ राम ने कहा कि नशा एक बीमारी है. नशे की बीमारी से मुक्ति, नशे के बारे में पैदा हुई गलत धारणाओं व नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मुख्य लक्षणों आदि की जानकारी के बारे में लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए. प्रशासन का प्रयास है कि नशा मुक्त भारत अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़ें. जिससे नशा मुक्ति का संदेश जन- जन तक पहुंचाया जा सके. नशा मुक्त अभियान का उद्देश्य नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताना है. बल्कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन का रूप देना है. जिससे नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सके. मौके पर वार्ड पार्षद रमन कुमार राणा, अजय कुमार मंडल, रणजीत कुमार मिश्रा, रवि राय, अभिनव कुमार, मुकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें