प्रतिनिधि, इटकी : पुलिस ने रविवार सुबह इटकी के पूर्व जिप सदस्य लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव के आवास की चहारदीवारी के बाड़ ग्रिल में जैकेट से फंसे तैयब अंसारी (45) का शव बरामद किया है. बताया जाता है की वह नशे की हालत में रहता था. संभवतः चहारदीवारी से सट कर खड़ी बस में चढ़ने के क्रम में वह चहारदीवारी की ओर फिसल गया होगा और दीवार के बाड़ ग्रिल में जैकेट फंसने से गला दब जाने के कारण उसकी मौत हो गयी. रात भर शरीर बाड़ में फसकर लटकता रहा. प्रातः ग्रामीणों ने शव को देखा तो इटकी पुलिस को सूचना दी. इस संबंध में मृतक की पत्नी हलीमा खातून ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर पति के नशे की लत को मौत का जिम्मेदार बताया है. उसने अपने आवेदन में कहा है कि उसके पति तैयब नशे में रहता था और काम-धंधा नहीं करता था. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. साथ ही यूडी केस का मामला दर्ज कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है