Jharkhand Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज (18 नवंबर) प्रचार का अंतिम दिन है. प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक दल पूरी ताकत लगाएंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी. इसमें 38 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. इस चरण के लिए 14,218 बूथ बनाए गए हैं.
38 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान
झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण के लिए 38 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. दूसरे चरण में इन विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.
राजमहल
बोरियो
बरहेट
लिट्टीपाड़ा
पाकुड़
महेशपुर
शिकारीपाड़ा
नाला
जामताड़ा
दुमका
जामा
जरमुंडी
मधुपुर
सारठ
देवघर
पोड़ैयाहाट
गोड्डा
महगामा
रामगढ़
मांडू
धनवार
बगोदर
जमुआ
गांडेय
गिरिडीह
डुमरी
गोमिया
बेरमो
बोकारो
चंदनकियारी
सिंदरी
निरसा
धनबाद
झरिया
टुंडी
बाघमारा
सिल्ली
खिजरी
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है सोमवार शाम को प्रचार अवधि के खत्म होते ही साइलेंस पीरियड शुरू हो जाएगा. इस दौरान जो लोग चुनाव प्रचार आदि कार्य के लिए मतदान वाले क्षेत्र गये हैं उन्हें वहां से तत्काल ही निकलना होगा. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि ऐसा नहीं होने पर नियम के अनुसार कार्रवाई होगी. के रवि कुमार ने यह भी कहा कि निजी वाहन पर भी किसी तरह का बोर्ड, बैनर आदि लगाकर चलने पर भी कार्रवाई की जाएगी.