फोटो:-19- अररिया. अभाविप नगर इकाई अररिया की एक बैठक शिवपुरी स्थित कार्यालय में आयोजित हुई. इस बैठक की अध्यक्षता परिषद के जिला संयोजक अजित रंजन ने किया. बैठक में आगामी 19 नवंबर को झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के प्रांत एसएफएस प्रमुख प्रो एमपी सिंह ने कहा कि झांसी की रानी लक्ष्मी बाई ऐसी वीरांगना थी. जिन्होंने भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के महिलाओं के मान व सम्मान को बढाया. उन्होंने राष्ट्र के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया. ऐसे बलिदानी वीरांगना को शत-शत नमन. उन्होंने कहा कि अभाविप द्वारा अन्य वर्ष की भांति इस वर्ष भी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती को समारोहपूर्वक धूमधाम से मनाया जायेगा. बैठक में जिला संयोजक अजीत रंजन ने कहा कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर 19 नवंबर को स्थानीय परिषद कार्यालय परिसर में 10 बजे दिन से एक संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा व 12 बजे दिन को महिला महाविद्यालय परिसर में छात्राओं के बीच एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर बैठक में भोला राठौर, सचिन कुमार, अभिषेक ठाकुर, नीतीश कुमार, प्रिंस कुमार, नवनीत ठाकुर, गोविंद कुमार मंडल, दिशा कुमारी सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है