गढ़वा. तमिलनाडु साइकिलिंग एसोसिएशन एवं साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 76 वॉ सीनियर, 53वां जूनियर, 39वां सब जूनियर राष्ट्रीय स्तरीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप-2024 में गढ़वा के आमिर रियाज ने झारखंड की ओर से कांस्य पदक जीतकर राज्य व गढ़वा का नाम रोशन किया है. विदित हो कि उक्त प्रतियोगिता 15 से 19 नवंबर तक तमिलनाडु के चेन्नई में आयोजित है. आयोजन के दूसरे दिन ही आमिर ने यह उपलब्धि हासिल की है. उक्त प्रतियोगिता में झारखंड साइकिलिंग संघ के तत्वावधान में 27 सदस्य टीम भाग ले रही है. सीनियर पुरुष वर्ग में टाइम ट्रायल की एकल स्पर्धा में झारखंड गढ़वा के साइकिलिंग खिलाड़ी आमिर रियाज ने तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए राज्य के लिए कांस्य पदक जीता. उक्त 1000 मीटर टाइम ट्रायल स्पर्धा में आमिर रियाज ने रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के खिलाड़ी रोजीत सिंह को हराया. विदित हो की सीनियर वर्ग में कुल 29 खिलाड़ी भाग ले रहे थे. इन्होंने दी बधाई : कांस्य पदक जीतकर राज्य एवं जिला का नाम रोशन करने पर आमिर रियाज को टीम के मैनेजर जितेंद्र महतो, प्रशिक्षक रामकुमार भट्ट, प्रथम कुमार शर्मा एवं झारखंड साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक, महासचिव शैलेंद्र पाठक, कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह, आमिर रियाज के प्रारंभिक गुरु रामप्रवेश तिवारी, चंद्र बहादुर सिंह, गढ़वा जिला साइकलिंग संघ के चेयरमैन अनिल पांडे, सचिव अरविंद दुबे, ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष उदय नारायण तिवारी, महासचिव आलोक मिश्रा व जिला संघ के सदस्यों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है