गढ़वा. विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के क्रम में कृषि उत्पादन बाजार समिति गढ़वा परिसर में बनाये गये इवीएम स्ट्रांग रूम की कड़ी निगरानी हो रही है. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2024 प्रथम चरण मतदान की समाप्ति के बाद वज्रगृह में रखी गयी इवीएम मशीनों की सुरक्षा और निगरानी का कार्य फिलहाल सीमा सुरक्षा बल के जिम्मे है. लेकिन स्ट्रांग रूम के ही निकट एक 24×7 नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है. इस नियंत्रण कक्ष में रोस्टर वार तीन पारियों में नौ अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ये लोग 13 नवंबर शाम 6:00 बजे से ही लगातार उक्त नियंत्रण कक्ष में बैठ कर पूरे स्ट्रांग रूम परिसर से संबंधित सीसीटीवी फुटेज का लाइव प्रसारण और उसके स्टोरेज की सतत निगरानी कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है