टंडवा. सीसीएल के टेक्निकल डायरेक्टर हरीश दुहान ने मगध व आम्रपाली कोल परियोजना का दौरा किया. डायरेक्टर ने सबसे पहले मगध कोल परियोजना पहुंच कर उत्पादन व डिस्पैच से जुड़ी जानकारी ली. परियोजना विस्तार में आ रही समस्याओं को जाना. जहां मगध महाप्रबंधक नृपेंद्र नाथ ने परियोजना के उत्पादन व डिस्पैच की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. डायरेक्टर ने लक्ष्य के अनुरूप कोयला व ओबी उत्पादन करने, डिस्पैच बढ़ाने का निर्देश दिया. मगध कोल परियोजना में 24 मिलियन कोयला उत्पादन का लक्ष्य हैं, अबतक साढ़े 11 मिलियन टन हो चुका है. वही 25 मिलियन टन डिस्पैच में 12 मिलियन टन अबतक डिस्पैच हुआ हैं. इसके बाद आम्रपाली कोल परियोजना पहुंच कर निरीक्षण किया. आम्रपाली महाप्रबंधक अमरेश कुमार ने वर्तमान में उत्पादन डिस्पैच से अवगत कराया. आम्रपाली कोल परियोजना में 24 मिलियन टन उत्पादन का टारगेट है, जिसमें 13 मिलियन टन पूरा हुआ हैं. डिस्पैच में लक्ष्य 24 मिलियन के विपरीत अबतक 15.4 मिलियन टन डिस्पै हुआ है. डायरेक्टर ने महाप्रबंधक से लक्ष्य पूरा करने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया. लकडाही मोड़ में अधूरे डायवर्सन का निर्माण जल्द करने का भी निर्देश दिया. मौके पर पीओ मो अकरम ,एस सत्यनारायण , राकेश कुमार समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है