कांडी. थाना क्षेत्र से तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 20 मवेशियों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. घटना शनिवार रात की है. जब्त मवेशियों में 19 बैल व एक गाय शामिल है. ग्रामीणों ने देखा कि लगभग 10 बजे रात्रि में सरकोनी वनरोपण क्षेत्र की ओर से मवेशियों को दो चार लोग लेकर जा रहे हैं. रोककर पूछताछ करने पर किसी ने सही जवाब नही दिया. उसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर एसआइ विद्यासागर दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर सभी मवेशियों को जब्त कर एक स्थान पर लाकर रख दिया है. मवेशी पकड़े जाने की सूचना पाकर कुछ पशु तस्कर मौके पर आकर ग्रामीणों पर दबाव बनाने लगे. लेकिन ग्रामीणों के नहीं मानने पर सभी मवेशी छोड़कर फरार हो गये. थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने बताया कि 15 लोगों के आधार कार्ड लेकर उन्हें सभी जब्त मवेशियों का जिम्मानामा दिया गया है. मौके पर विश्व हिंदू परिषद के पुष्प रंजन, अजय कुमार सिंह, ददुआ जी व संजय कुमार गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है