प्रमुख संवाददाता, देवघर : शहर के होटल ताज आकाश में रविवार को ऋषि-ब्रह्मर्षि एकता मंच के प्रेस काॅन्फ्रेंस में मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि ऋषि-ब्रह्मर्षि समाज एक गैर राजनीतिक संगठन है. हमलोग जाति-धर्म से ऊपर उठकर नि:स्वार्थ भाव से वोट करें. जनसरोकार की सरकार बनायें, जो राज्य के सभी वर्गों के लोगों के लिए काम करें. उन्होंने भाजपा का नाम लिये बगैर कहा कि आज देश को दूसरे रास्ते पर ले जाया जा रहा है. संविधान से छेड़छाड़ हो रहा है. सिर्फ लोगों में एक दूसरे के प्रति नफरत की भावना भरी जा रही है. इससे सभी को सावधान रहने की जरूरत है. श्री ठाकुर ने कहा कि मैं किसी व्यक्ति विशेष को मदद करने की बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन हमें अपने और अपने राज्य, देश का भला सोचते हुए मतदान करने की जरूरत है.
हमलोग राम के पुजारी हैं राम के व्यापारी नहीं : डॉ अखिलेश
प्रेस कांफ्रेंस में बिहार से आये राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने पत्रकारों से कहा कि हमलोग सभी सनातन धर्म पर विश्वास करने वाले हैं. हम भी राम के पुजारी हैं, लेकिन राम के व्यापारी नहीं हैं. उन्होंने हेमंत सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि झारखंड में फिर से इंडी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है, जिसमें सभी जाति वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा. इंडिया गठबंधन के सभी उम्मीदवार भारी मतों से जीतेंगे, इसमें कोई संशय नहीं है.
समाज के लोग इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को वोट करें : मणिशंकर
मौके मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर ने समाज के लोगों से अपील की कि जहां-जहां इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं, वहां समाज के लोग गठबंधन के प्रत्याशी को वोट करें. हमें काम करने वालों को ही चुनना है. भाजपा तो सिर्फ और सिर्फ समाज में फूट डालने का काम कर रही है. प्रेस काॅन्फ्रेंस में झामुमो के वरीय नेता परिमल सिंह, सूरज झा, सुरेश राय, झामुमो के जिला प्रवक्ता सुरेश शाह मुख्य रूप से मौजूद थे.
————————————-ऋषि-ब्रह्मर्षि एकता मंच का प्रेस कांफ्रेंस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है