14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलियो गांव में लगाया गया विधिक जागरूकता शिविर

विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वाधान में रविवार को झाझा प्रखंड अंतर्गत हथिया पंचायत के बलियो गांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

जमुई. विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वाधान में रविवार को झाझा प्रखंड अंतर्गत हथिया पंचायत के बलियो गांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जागरूकता शिविर का विषय सूचना का अधिकार एवं नागरिकों का मौलिक कर्तव्य था. जागरूकता शिविर का आयोजन पैनल अधिवक्ता अशोक प्रसाद केसरी एवं पाराविधिक सेवक सुजीत कुमार दास के द्वारा किया गया. लोगों को संबोधित करते हुए पैनल अधिवक्ता श्री केशरी ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में चलाए जा रही निशुल्क विधिक सेवा एवं परामर्श के बारे में लोगों को जानकारी दी. आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत जो 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी उसके बारे में भी लोगों को जागृत किया. सूचना के अधिकार अधिनियम तथा आम नागरिकों के मौलिक कर्तव्य के बारे में लोगों को बताया. उन्होंने कहा कि संविधान में हमें मौलिक अधिकार दिए गए उसके साथ ही नागरिकों के मौलिक कर्तव्य के बारे में भी व्याख्या है. अधिकार और कर्तव्य एक दूसरे के पूरक है. सूचना के अधिकार से विभागीय कार्यों में पारदर्शिता आई है एवं भ्रष्टाचार पर रोक लगाने में काफी हद तक सहायता प्राप्त हुई है. नागरिक जो सूचना के लिए इधर-उधर भटकते थे एक आवेदन के द्वारा वांछित सूचना संबंधित विभाग से प्राप्त कर सकते हैं. कार्यक्रम में पंचायत राज हथिया की मुखिया गीता देवी के अतिरिक्त कई ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें