झाझा. आसनसोल मंडल आरपीएफ के वरीय कमांडेंट राहुल राज रविवार को अधीनस्थ अधिकारियों के साथ रेलवे तालाब के समीप अवस्थित बैरक का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आसनसोल व जसीडीह के रह रहे पदाधिकारी व जवानों से उनकी परेशानियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी लिली. साथ ही उन्हें सभी ट्रेनों में नियमित स्कॉर्ट करने व रेलवे यात्रियों के साथ सहयोग करने की बात कही. आरपीएफ कमांडेंट श्री राज ने कहा कि आरपीएफ रेलवे संपत्तियां व अन्य की सुरक्षा को लेकर हमेशा से तत्पर रही है. आसनसोल डिवीजन व जसीडीह के कुछ आरपीएफ पदाधिकारी व पुलिस जवान झाझा के बैरक में रहते हैं. वह किस तरह रहते हैं. उन्हें क्या समस्या है. इन चीजों की जानकारी लेने को लेकर हम उनका बैरक देखने आए हैं. सभी लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना. उन्होंने कहा कि आरपीएफ लगातार रेलवे संपत्तियों की सुरक्षा को लेकर सतर्क व सजग रही है. हमारे पदाधिकारी और जवानों को किस तरह की समस्या आती है, उसे भी जानना जरूरी है. इसी को लेकर हमलोग आए हैं. मौके पर आसनसोल, जसीडीह और झाझा के कई पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है