13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चना का बीज नहीं मिलने से किसानों ने किया प्रदर्शन

प्रखंड कार्यालय परिसर के किसान भवन में रविवार को रबी फसल के तहत चना का बीज नहीं मिलने के कारण किसानों ने कृषि विभाग के पदाधिकारियों पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया.

झाझा. प्रखंड कार्यालय परिसर के किसान भवन में रविवार को रबी फसल के तहत चना का बीज नहीं मिलने के कारण किसानों ने कृषि विभाग के पदाधिकारियों पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. कृषक कपिल यादव, गोपाल यादव, सुरजी देवी, देवकी देवी, उर्मिला देवी समेत कई लोगों ने बताया कि किसान सलाहकार श्रवण कुमार ने हमलोगों को बीज लेने के लिए बुलाया. सुबह से दोहपर 1 बजे तक हमलोग रहे. लेकिन बीज बांटने किसान सलाहकार नहीं आया. उन्होंने बताया कि बीते दो दिन से हमलोगों को चना का बीज नहीं दिया जा रहा है. हमलोगों को रविवार को बीज लेने की बात करते हुए बुलाया. सुबह से हमलोग बीज लेने के लिए लाइन में लग गये. किसान सलाहकार से जब बात की गई वह हमेशा आ रहे हैं कि बात करते रहे. लेकिन नहीं आये. किसानों ने कहा कि अगर कृषि विभाग का रवैया इसी तरह किसानों के प्रति रहेगा तो हमलोग चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे. प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद ने बताया कि सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है. इसमें स्टॉकिस्ट को बीज का वितरण करना होता है. सोमवार को कृषकों को बीज मिल जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें