मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के बाल्टी कारखाना चौक के समीप खुद को पुलिसकर्मी बताकर दो शातिरों ने व्यक्ति के दो अंगूठी उड़ा लिये. घटना रविवार सुबह बाल्टी कारखाना चौक की है. जब पास के ही रहने वाले घनश्याम साह अपने घर से सब्जी खरीदने के लिए निकले थे. मामले को लेकर उनकी ओर से मोजाहिदपुर थाना में आवेदन भी दिया गया है. हालांकि मामले में देर शाम तक केस दर्ज नही किया गया था. मामले में थानाध्यक्ष ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालने की बात कही. घनश्याम साह ने बताया कि वह घर से सब्जी खरीदने के लिए मुख्य सड़क पर आये थे. सब्जी खरीदने के बाद वह वापस घर की ओर जा रहे थे. तभी एक युवक दौड़कर पीछे से उनकी तरफ आया और उसने बताया कि वह पुलिसकर्मी और उसे एसपी साहब द्वारा चौक पर झपटमारी को रोकने के लिए ड्यूटी पर लगाया गया है. इसके बाद उसने कुछ दूरी पर खड़े एक व्यक्ति को अपना साहब बताते हुए उनके पास चलने को कहा. उक्त व्यक्ति ने उन्हें भय दिखाते हुए कहा कि सोने की अंगूठी पहन कर क्यों घूम रहे हैं. शहर के झपटमार सक्रिय हैं और कभी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं. उन्होंने अंगूठी खोलकर जेब या झोले में रख लेने की बात कही. इस बात का विरोध करते हुए उन्होंने जब मना किया तो उन्होंने साहब के निर्देश का पालन नहीं करने की बात कह कर डराया. और उनकी अंगूलियों से अंगूठी खोल एक कागज में लपेट कर उनके झोले में डाल दिया. और फिर चले गये. घर पहुंचने के बाद जब उन्होंने झोले से कागज निकाला तो उसमें अंगूठी नहीं थी. जब तक वह वापस दौड़कर चौक पर पहुंचे तो उक्त दोनों व्यक्ति वहां से गायब हो चुके थे. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय लोगों से की. तब जाकर उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हो चुकी है. इसके बाद उन्होंने मोजाहिदपुर थाना पहुंच कर घटना के संबंध में आवेदन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है