बानो.
बानो प्रखंड के कोनसोदे में इंद मेला का आयोजन किया गया. मौके पर रांची से आये कलाकारों ने नागपुरिया गीत व आधुनिक गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि बालमुकुंद सिंह व विशिष्ट अतिथि शंकर सिंह, रामचंद्र साहू, बलराम सिंह, दिलेश्वर साहू ने किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि इंद मेला हमारी धरोहर व विरासत है, जिसे हमें सहेज कर रखना है. इंद मेला अच्छी वृष्टि व अच्छी फसल होने पर ग्राम देवता से आशीर्वाद पाने के लिए मनाया जाता है. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत क्यूम अबास ने भक्ति वंदना प्रस्तुत कर किया. इसके बाद रांची से आये प्रतीम, सुमन गुप्ता केसो देवी ने गीत प्रस्तुत कर लोगों का खूब मनोरंजन किया. डांसर तमन्ना, काव्या, दिव्या व संगम ने हिंदी, नागपुरी व भोजपुरी गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. संचालन संदीप साहू ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अजीत साहू, अध्यक्ष बिलखु महतो, सचिव रामचंद्र साहू, अजीत महतो, रोहित साहू, मनोज साहू आदि ने अहम भूमिका रही. इधर, इंद मेला में कई प्रकार की दुकानें लगायी गयी थी. साथ ही विभिन्न खेल तमाशे वाले भी पहुंचे थे, जिसका लोगों ने आनंद उठाया. साथ ही दुकानों से जमकर खरीदारी की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है