मोतिहारी. शिक्षकों की समस्याओ के समाधान को लेकर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की बैठक रविवार को बेलबनवा स्थित संघ भवन में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा. रामधारी प्रसाद यादव ने की. बैठक में लंबित राधवेन्द्र शर्मा बनाम राज्य सरकार के निर्णय के आलोक में पत्र जारी करना,एमएसीपी से संबंधित पत्र निर्गत करना तथा दैनिक कार्यो के ससमय निष्पादन को लेकर चर्चा हुई.जिलाध्यक्ष ने बताया कि इन समस्याओं को लेकर संघ का शिष्टमंडल कई बार डीइओ से मिल चुका है.उन्होने एक माह के अंदर पत्र जारी करने का अश्वासन दिया था परंतु अब तक पत्र जारी नहीं हाे सका है.बैठक में संघ के पदाधिकारियों के द्वारा इस विलंब पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा गया कि यदि 15 दिनों के अंदर पत्र जारी नहीं किया गया तो शिक्षक संघ आंदोलन का निर्णय ले सकता है.डीइओ को इस निर्णय से अवगत कराने को लेकर जिलाध्यक्ष डा.यादव व प्रधान सचिव व्यास सिंह को अधिकृत किया गया. मौके पर रमाकांत राय ,बबन कुमार सिंह,सुनिल बैठा,बिन्दू कुमार श्रीवास्तव,भैरव राय,मंकेश्वर प्रसाद,आत्मा राम साह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है