17हैज23में- श्रीजी का अभिषेक करते 17हैज24में- घटयात्रा में शामिल महिला श्रद्धालु हजारीबाग. श्री सिद्धचक्र विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन जैन मध्य विद्यालय के नव निर्मित हॉल में शुरू हुआ. कार्यक्रम 25 नवंबर तक चलेगा. कार्यक्रम में विधानाचार्य सुनील शास्त्री तथा संगीतकार विवेक जैन पथरिया से आये हुए हैं. प्रातः आठ बजे श्रीजी के साथ भव्य घट यात्रा निकाली गयी. घट यात्रा में सबसे आगे श्रीजी को पालकी में लेकर केसरिया धोती दुपट्टे पहने पुजारी मुनि श्री और छुल्लक के साथ काफी संख्या में चल रहे थे. घट यात्रा में जैन पाठशाला के बच्चे शामिल थे. घट यात्रा में काफी संख्या में समाज की महिलाएं माथे पर कलश लिए हुई थी. घट यात्रा बड़ा बाजार जैन मंदिर से बाडम बाजार जैन मंदिर होते हुए जैन मध्य विद्यालय कुम्हारटोली पहुंची. धीरेंद्र, सुशीला, राजेश, राजीव सेठी परिवार ने पंडाल का उदघाटन किया. मुनिश्री का प्रवचन व आशीर्वाद सभी को प्राप्त हुआ. सुबह 9.30 बजे श्रीजी का अभिषेक व शांति धारा का कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम का संचालन विधानाचार्य सुनील शास्त्री ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है