सीवान. रविवार को अपर समाहर्ता उपेंद्र प्रसाद सिंह ने पैक्स चुनाव को लेकर सभी कोषांग के नोडल एवं वरीय प्रभारी पदाधिकारी की समीक्षा समाहरणालय सभागार में की. अपर समाहर्ता ने मतदान के लिए आवश्यक तैयारी करने का भी निर्देश दिया. इस दौरान मतदान केंद्रों पर पेंटिंग कर आवश्यक जानकारी प्रदर्शित करने को कहा. सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन निश्चित रूप से करने का निर्देश दिया. बताया कि चुनाव में कुल 763 मतदान केंद्र 218 भवनों में बनाये गये हैं. 26 नवंबर को होने वाले प्रथम चरण का चुनाव पूर्व सभी तैयारियां को पूर्ण करने का निर्देश दिया. सभी थाना प्रभारी से असामाजिक तत्वों पर प्रभावी रोक लगाने हेतु 107 के तहत ज्यादा से ज्यादा प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया.गैर कानूनी हथियारों की जब्ती एवं मद्य निषेध कानून का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया. अपर समाहर्ता ने कहा सभी थाना प्रभारी मद्म निषेध विभाग के साथ मिलकर संयुक्त रूप से सघन छापेमारी करें. सीवान सदर एवं महाराजगंज के अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को संबंधित थाना प्रभारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क में रहने का निर्देश दिया. सबों को संवेदनशील बूथों पर जाकर अद्यतन स्थिति की जानकारी लेने का निर्देश दिया. प्रशिक्षण कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी ने प्रशिक्षण कार्य के शुरू हो जाने की जानकारी दी. सामग्री कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी ने ससमय सभी सामग्रियों की आपूर्ति सुनिश्चित कर दिए जाने की बात बताई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है