गया. गया-मानपुर रेलखंड स्थित फल्गु नदी के पास शनिवार की दोपहर करीब तीन बजकर 40 मिनट पर पटना-टाटा वंदे भारत और गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी करने के आरोप में आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान मानपुर स्थित जवाहर नगर के अड्डा के पास रहनेवाले मनीष उर्फ बादल व विकास उर्फ सुपर के रूप में की गयी है. वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी होने के बाद डीडीयू मंडल के आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज के निर्देश पर आरपीएफ व रेल पुलिस की एक स्पेशल टीम गठित की गयी. इस टीम में आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश व पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह व अन्य 10 चुनिंदा जवान शामिल हुए. टीम गठित होने के बाद गया रेलवे स्टेशन से लेकर मानपुर व बंधुआ रेलवे स्टेशन तक छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान कुछ सुराग मिलने के बाद आरपीएफ की टीम ने नाबालिग सहित दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. गिरफ्तार युवक ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि दोनों मिलकर पटना-टाटा वंदे भारत व गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी की थी. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
मशान बाबा मंदिर के पास हो रही थी पूजा
विष्णुपद क्षेत्र स्थित मशान बाबा मंदिर के पास हर शनिवार को भव्य पूजा का आयोजन किया जाता है. इस पूजा में आसपास के लोगों के साथ-साथ अन्य जगहों के लोग भी शामिल होते है. इसी पूजा के दौरान फल्गु नदी के पास गुजरनेवाली पटना-टाटा वंदे भारत व गया-हावड़ा वंदे भारत पर दोनों युवकों ने पत्थरबाजी कर दी. इस घटना में दोनों ट्रेनों की खिड़की के दो शीशे क्षतिग्रस्त हो गये. इस मामले को गंभीरतपूर्वक लेते हुए सीनियर अधिकारियों ने स्पेशल टीम गठित कर आरोपितों को पकड़ा. पुलिस दोनों युवकों के खिलाफ आगे की कार्रवाई करते हुए कुंडली खंगाल रही है.
क्या कहते हैं रेल थानाध्यक्ष
इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. स्पेशल टीम गठित कर आरोपितों को पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों से विशेष पूछताछ की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है