आरा.
शाहपुर थाना क्षेत्र के रानी सागर गांव के फोरलेन पर स्थित चाय दुकान पर रविवार की शाम माचिस फेंकने के विवाद को लेकर सगे भाई समेत चार लोगों की जमकर पिटाई कर दी गयी. इससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अरशद अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जख्मियों में शाहपुर थाना क्षेत्र के रानी सागर गांव निवासी शिवनाथ पासवान के दो पुत्र विकाश पासवान, मनोहर पासवान, बहू मोतीझरी देवी एवं पोता बजरंगी शामिल है. उधर इस मारपीट की घटना को लेकर स्थानीय गुस्सा हो गये. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने आगजनी कर कुछ देर सड़क जाम कर दिया. इसके कारण आवागमन कुछ देर बाधित रहा. वहीं सड़क जाम की सूचना पाकर शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत पुलिस बल के साथ फॉरेन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें समझा-बुझाकर जाम को हटवया. इसके पश्चात पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इधर विकास पासवान ने बताया कि वह रानी सागर गांव में फोरलेन पर अपना चाय दुकान चलाता है और उसमें वह गुटका एवं सिगरेट भी रखता है. रविवार की शाम जब वह दुकान पर था. तभी गांव का एक युवक वहां आया और चाय पिया. चाय पीने के बाद उसने उससे सिगरेट मांगा. जब उसने उसे सिगरेट दे दिया तो उसने कहा कि सिर्फ सिगरेट से ही काम चलेगा या इसे जलाने के लिए भी दोगे. तभी और भी ग्राहक उसके दुकान पर आ गये. इस बीच उसने माचिस को उठाकर उसकी ओर फेंका और कहा कि कैच करो. तभी माचिस जमीन पर गिर पड़ा. जिसके बाद उसने कहा कि तुम्हारा इतना औकात की तुमने माचिस फेंक कर दिया. इसी बात पर उसने फोन कर अपने तीन अन्य दोस्तों को वहां बुलाया और लपड़-झपड़ एवं डंडों से उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद दुकान पर मौजूद उसके भाई, भाभी व बेटे जब बीच-बचाव करने गये तो उन लोगों द्वारा उनकी भी पिटाई कर दी गई. जिससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहीं दूसरी ओर जख्मी चाय दुकानदार विकास पासवान ने उक्त युवक एवं उसके साथ आए अन्य युवकों पर सिगरेट जलाने के लिए माचिस फेंकने के बाद को लेकर सभी लोगों की लाठी-डंडों से मारपीट कर जख्मी करने एवं दुकान में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. साथ ही उसने घटना के बाद गांव के वालों के इकट्ठा होकर सड़क जाम करने की भी बात कही है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है