मांझी.बिहार-उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु से रविवार की शाम कलियुगी मां ने अपनी तीन वर्ष की पुत्री को बिलखता छोड़ 50 फुट नीचे सरयू में छलांग लगा दी और देखते-ही-देखते वह गहरे पानी में डूब गयी. राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अमित कुमार लावारिस खड़ी बच्ची को अपने साथ थाना पर लेते गये तथा बाद में परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सरयू में डूबी महिला छोटकी फुलवरिया निवासी राजेंद्र साह की पत्नी रेखा देवी बतायी गयी है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि ग्रामीणों ने दबी जुबान से पारिवारिक कलह को आत्महत्या का कारण बताया है.
मम्मी नीचे नहाये गइल बिया ओकरा के बोला द
पुल पर लावारिस बच्ची राहगीरों से एक ही रट लगा रही थी मम्मी नीचे नदी में नहाये गइल बिया ओकरा के बोला दी लोग. इस तोतली जिद ने मौके पर मौजूद लोगों को रुला दिया. अपनी मासूम पुत्री को जयप्रभा सेतु पर बिलखता छोड़ उसकी कलियुगी मां ने पुचकार कर शायद यही आश्वासन देकर नदी में छलांग लगायी थी.जय प्रभा सेतु आत्महत्या के सेफ
जय प्रभा सेतु तथा मांझी रेल पुल महिलाओं तथा पुरुष के लिए आत्महत्या के सेफ जोन बना हुआ था. पहले भी दोनों पुल से कई महिला तथा पुरुष नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है