14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत मामले में यूडी केस दर्ज

शनिवार को सुखानी थाना क्षेत्र के क्वालडांगी गांव में पानी में डूबने से साढ़े तीन वर्षीय बालक पियुजित कुमार की मौत हो गयी थी.

पौआखाली. शनिवार को सुखानी थाना क्षेत्र के क्वालडांगी गांव में पानी में डूबने से साढ़े तीन वर्षीय बालक पियुजित कुमार की मौत हो गयी थी. इस मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बच्चे के पिता गोपाल कुमार सिंह के आवेदन पर सुखानी पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. पीड़ित पिता ने आवेदन में लिखा है कि गांव में अन्य बच्चों के साथ खेलने के क्रम में उनके पुत्र की पानी में डूबने से मौत हो गई है. इनके द्वारा थाना में जो आवेदन दिया गया है उसमें इस घटना के बाबत किसी पर किसी भी प्रकार के संदेह का जिक्र नहीं किया गया है. गौरतलब हो कि शनिवार को क्वालडांगी गांव में गोपाल कुमार सिंह के पुत्र पियुजीत कुमार की पानी से भरे गड्ढे में गिरकर डूबने से मौत हो गई थी. जिसके बाद थाने को सूचना मिली और थानाध्यक्ष धरमपाल कुमार मृत बच्चे के घर पहुंचकर शव को आवश्यक कागजी कार्रवाही उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेजा, जहां शाम को पोस्टमार्टम उपरांत बच्चे के शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें