राघोपुर
. बिदुपुर थाना क्षेत्र के खालसा घाट से नाव से नदी पार करने के दौरान नाव अचानक नदी की रेत में फंस गयी. इस दौरान एक युवक नाव से गिरकर नदी में डूब गया. इस घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. मौके पर मौजूद लोग उसकी खोजबीन में जुट गये. रविवार को दिन भर एसडीआरएफ की टीम ने भी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. नदी में डूबा युवक 23 वर्षीय अमर राय राघोपुर थाना क्षेत्र की सैदाबाद पंचायत के वार्ड नंबर तीन के विजय राय का पुत्र बताया गया है. घटना शनिवार की देर शाम की बतायी गयी है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शनिवार की देर शाम अमर अपने गांव के ही राजीव कुमार की शादी में शामिल होने के लिए महनार जा रहा था. इसी दौरान खालसा घाट से नाव से नदी पार करने के दौरान बीच नदी में पानी कम होने की वजह से नाव अचानक रेत में फंस गयी. इस दौरान अमर नदी के गहरे पानी में डूब गया. देर शाम अंधेरा होने की वजह से उसका कुछ पता नहीं चल सका. राजद के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार दास ने घटना की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस एवं सदर एसडीओ को दी. रविवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर नदी में डूबे युवक की खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका था.दो वर्ष पूर्व हुई थी युवक की शादी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खालसा घाट से नाव खुली थी. बीच नदी में पानी कम होने के कारण अचानक नाव फंस गयी. इसी दौरान अमर पानी पानी में गिर गया. जब तक लोग उसे बचाने का प्रयास करते, वह गहरे पानी में डूब चुका था. अमर कुमार तीन भाई और तीन बहन में सबसे बड़ा था. दो साल पहले उसकी शादी हुई थी. उसे कोई संतान नहीं है. घटना के बाद युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. राजद नेता कृष्ण कुमार दास ने कहा कि अगर संवेदक के द्वारा पीपा पुल शुरू कर दिया गया होता, तो यह घटना घटित नहीं होती. उन्होंने आरोप लगाया कि संवेदक के स्तर से पीपा पुल का निर्माण कार्य धीमी गति से कराया जा रहा. इसके कारण लोगों को राघोपुर से जिला मुख्यालय जाने-आने में काफी परेशानी होती है. गंगा नदी में पानी कम हो जाने के कारण बीच नदी में नाव फंस जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है