रोसड़ा : रोसड़ा नप के वर्ष 2007 से 2019 तक मुख्य पार्षद पद पर रही पूर्व मुख्य पार्षद रेणु देवी का बीती रात करीब 10:00 बजे अचानक हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया. वे रोसड़ा की राजनीति में सक्रिय एवं धर्मपरायण नारी थी. लगभग 50 बसंत देख चुकी रेणु देवी के शव यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. शव यात्रा शहर के गर्ल्स स्कूल रोड, सिनेमा चौक,अंबेडकर चौक, बड़ी दुर्गा स्थान चौक, थाना रोड के रास्ते नगर परिषद कार्यालय पहुंची. जहां तिरंगे में लिपटी रेणु देवी के पार्थिव शरीर को परिसर में रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस क्रम में रेणु देवी अमर रहे के नारों से पूरा शहर गूंजता रहा. पूर्व मुख्य पार्षद सत्येंद्र कुमार नायक,सभापति मीरा सिंह,पूर्व मुख्य पार्षद सह पार्षद श्याम बाबू सिंह,भाजपा नेता अमर प्रताप सिंह उर्फ ललन सिंह,पार्षद माला देवी,कृष्णदेव महतो आदि ने पार्थिव शरीर पर पुष्प माला अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. तत्पश्चात यह शव यात्रा पुरानी चौक एवं ढाव मोहल्ला के रास्ते बुढ़ी गंडक नदी के तट पर मुक्तिधाम स्थल के निकट उनका दाह संस्कार किया गया. मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र शिक्षक किशन कुमार ने दी. उनके छोटे पुत्र जेलर अमितेश कुमार सहनी एवं पुत्री सपना एवं दामाद इंजीनियर सुनील सहनी का रो-रो कर बुरा हाल था. वहीं पत्नी की मौत पर अरविंद कुमार सहनी उर्फ मुन्ना सहनी स्तब्ध थे. रो रोकर उनके आंसू सूख चुके थे. उन्हें लोग ढांढस दिला रहे थे. परिवार वालों ने बताया कि वह बिल्कुल स्वस्थ थी. घटना से पूर्व वे एक छठी का भोज खाकर अपने घर आई थी. उस समय कुर्सी पर बैठी, हिचकी हुई और चंद मिनट में ही वे दम तोड़ दी. परिवार वालों ने आनन फानन में उन्हें निजी क्लीनिक ले गए. परंतु डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. श्रद्धांजलि देने एवं शव यात्रा में शामिल लोगों में पूर्व संयुक्त कृषि निदेशक राम प्रकाश सहनी, विधायक वीरेंद्र कुमार, सभापति मीरा सिंह, पूर्व मुख्य पार्षद सत्येंद्र कुमार नायक, पार्षद श्याम बाबू सिंह, भाजपा नेता अमर प्रताप सिंह उर्फ ललन सिंह, कृष्णदेव महतो, राम कल्याण दास, दीपक महतो, सुनील रजक, दिलीप सहनी, संजू शर्मा, बिरजू सहनी, माला देवी, मनीष सहनी, रामबाबू महतो, दशरथ सहनी, रहमत हुसैन, बलवंत ठाकुर, संतोष कुशवाहा, राजेश रंजन, राजेंद्र सहनी, अनीश राज, धन्नु, सुरेश सहनी, अमरदीप सहनी, प्रदीप शर्मा, डॉ लाल बहादुर यादव, भोलानाथ शाह, गौतम राज, संजय चौधरी, राजेंद्र सेठ, सौरव सुमन, दिलीप महतो, राजेश पूर्वे, संजीत यादव, अमरनाथ कुमार, ओम प्रकाश शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, मिथिलेश कुमार, बंटी कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है