भाकपा माले के राष्ट्रीय महा सचिव दीपंकर भटाचार्य रविवार को धनवार सर्कस मैदान में माले प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित किया. कहा कि आपने एक बार 2014 मे सबसे समर्पित पार्टी के समर्पित नेता राजकुमार यादव को समर्थन देकर देखा भी है. उन पांच वर्षों में हुए विकास के सारे काम पिछले पांच वर्षों से रुकी हुई है. मौका दीजिये, उन्हें गति दी जायेगी. कहा कि झारखंडवासियों और आदिवासियों के लिए बने इस अलग राज्य में बाबूलाल मरांडी की सत्ता में पुलिसिया राज कायम हो गया था. आज भी मणिपुर, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा आदि में जहां भाजपा का शासन है, वहां संविधान खतरे में पड़ गया है. भाजपा जीती तो झारखंड का भी यही हाल होगा. इस राज्या को भी अडाणी को सौंप देंगे. इस कॉरपोरेट लूट से राज्य को बचाने के लिए यहां माले को जिताने और राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार बनाने की जरूरत है. प्रत्याशी राजकुमार यादव ने कहा कि भाजपा ने निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय के साथ जो अन्याय और अत्याचार किया है, उसका बदला 20 नवंबर को लिया जायेगा. सभा को बिहार से आये सांसद सुदामा प्रसाद, विधायक महबूब आलम, संदीप सौरभ, मकसूद आलम, जयंती चौधरी, किशोरी अग्रवाल, कौशल्या दास, अशोक पासवान, शंकर पासवान आदि ने संबोधित कर माले प्रत्याशी को समर्थन देने की अपील की. इस दौरान काफी संख्या में माले कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है