केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने रविवार को नावाडीह, सबलपुर सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. कहा कि राष्ट्रवाद और विकास के लिए एक ही पार्टी भाजपा काम कर रही है. झारखंड की मजबूती तथा यहां से भय भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कहा कि बगोदर विधानसभा क्षेत्र में भय और भ्रष्टाचार व्याप्त है. इसी दौरान जगदीश महतो ने माले छोड़ भाजपा का दामन थामा. कहा कि माले अपनी विचारधारा और उद्देश्य से भटक चुकी है. गरीबों के लिए संघर्ष करने वाली पार्टी वर्तमान समय में गरीबों का शोषक बन गयी है. कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार निश्चित रूप से बनेगी. इस मौके पर जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, रामपति प्रसाद, मंडल अध्यक्ष पवन पांडेय, महामंत्री रामदेव ठाकुर, उमेश वर्मा, टिंकू साव, सोमर घटवार, सरयू विश्वकर्मा आदि थे.
बाबूलाल मरांडी के पक्ष में किया जनसंपर्क
अन्नपूर्णा देवी ने रविवार को धनवार विधानसभा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी के पक्ष में खोरीमहुआ, धनवार, बरजो, इटासानी, मसाडीह आदि गांवों का दौरा किया. लोगों से भाजपा को समर्थन कर बाबूलाल मरांडी को जिताने की अपील की. मौके पर पवन साव, अरविंद साव, सुशेन पांडेय, राजेंद्र यादव, अशोक राय, उत्तम गुप्ता आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है