पोड़ैयाहाट विधानसभा निर्वाचन के तहत निर्वाची पदाधिकारी पोड़ैयाहाट विधानसभा सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता रितेश जायसवाल के द्वारा पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में मतदान केंद्रों पर उपलब्ध आवश्यक मूलभूत सुविधा यथा-बिजली, पानी, शौचालय, रैंप इत्यादि के संबंध में जानकारी ली गयी. मतदाताओं से मतदाता सूचना पर्ची के वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी. विगत चुनाव में कम मतदान वाले क्षेत्रों में मतदाताओं से इस चुनाव में बढ़-चढ़ कर अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु अपील की गयी. सुरक्षित इवीएम के भंडारण हेतु बनाये गये इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया. स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन का निरीक्षण किया गया. विभिन्न स्थलों पर ठहरे हुए सुरक्षा बलों के आवासन के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की गयी. इस क्रम में गोड्डा-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर पोड़ैयाहाट मेन चौक पर छोटे-बड़े वाहनों की जांच की गयी. निरीक्षण के क्रम में बीडीओ फूलेश्वर मुर्मू, थाना प्रभारी विनय कुमार पोड़ैयाहाट मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है