गोड्डा जिले में खरीफ फसल धान की कटाई तेज कर दी गयी है. किसान फसल की कटाई कर रबी फसलों की बुआई की तैयारी में जुट गये हैं. जिला कृषि विभाग की ओर से इस बार जिले के 10 हजार हेक्टेयर से अधिक में रबी फसलों को आच्छादित करने के लिए कम व सस्ती दर पर किसानों के बीच उपलब्ध कराये जाने के लिए रोडमैप तैयार कर लिया गया है. रबी फसलों की खेती के लिए पूर्व में ही बीज की खेप मंगायी जा चुकी है. साथ ही और भी खेप अभी आना बाकी है. मालूम हो कि जिले के किसान रबी फसलों के रूप में गेहूं सहित तेलहन फसल सरसों, दलहन में मसूर, मटर व चना आदि की बुआई करते हैं. हालांकि जिले में खरीफ फसल धान आदि की कटाई अब आरंभ की जा चुकी हैं और रबी की बुआई के लिए किसान अपने खेत को तैयार करने में लगे हैं. ऐसे में चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद किसानों के बीच संकुल स्तर पर निशुल्क दर पर तथा जिले के विभिन्न पैक्स व लैंपस में अनुदानित दर पर उपलब्ध होने वाले बीजों की खेप मंगायी गयी है. जिनकों जिले के विभिन्न लैंपस, पैक्स व एफपीओ के माध्यम से किसान के खेतों तक पहुंचाया जा सकेगा. इस बार रबी फसलों की बुआई को लेकर विभाग द्वारा कई जरूरी उपाय किये गये हैं. सबों को इसका लाभ पहुंचे, इस बारे में विचार विमर्श कर रोडमैप तैयार किया गया है.
50 प्रतिशत अनुदानित दर पर उपलब्ध कराये जाएंगे गेहूं, सरसो व मसूर के बीज :
कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गेहूं सहित सरसो, मसूर आदि के बीज को सस्ते दर पर किसानों को दिया जाएगा. 50 प्रतिशत अनुदानित मूल्य पर किसान लैंपस, पैक्स व एफपीओ से रबी फसल की बीज को खरीद सकेंगे. इस बाबत संबंधित पैक्स आदि को विभाग की ओर से निर्देशित किया गया है. वहीं 100 प्रतिशत सब्सिडी पर मिलने वाले बीज को संकुल स्तर पर विभिन्न पंचायतों का चयन कर बीज बांट दिया जाएगा. विभागीय जानकारी के अनुसार जिले भर के लिए 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर गेहूं की कुल 3500 क्विंटल बीज मंगायी जा चुकी है. यह बीज लैंपस पैक्स आदि द्वारा ड्राफ्ट लगाने के बाद मंगाया गया है. इसके अलावा मसूर, सरसो आदि के बीज भी इनके माध्यम से किसानों को उपलब्ध करायी जा सकेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है