नशा मुक्ति को लगातार दस वर्षों से जुनून के साथ काम कर रहे लतीफ अंसारी ने विस चुनाव को लेकर नश्गाा मुक्ति एवं लोगों के बीच शत-प्रतिशत मतदान करने को लेकर जागयकता अभियान चलाया गया. क्रम में तीन दिनों के कार्यक्रम का समापन किया. श्री अंसारी 15 नवंबर से आरंभ अभियान का समापन रविवार को महागामा में ग्रामीणों के अलावा युवाओं से बात करने के बाद संपन्न किया. इस दौरान नशा मुक्ति को लेकर श्री अंसारी ने साइकिल से गांव-गांव घूमते हुए बताया कि अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में नशाखोरी के कारण आपसी लड़ाई आम बात है. चुनाव के दिन नशाखोरी के कारण आपसी तकरार की वजह से भी शत-प्रतिशत मतदान नहीं हो पाता है. कहीं-कहीं हिंसक झड़पें भी हो जाती है. जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में लोगों को नशामुक्त माहौल में शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूकता अभियान पोड़ैयाहाट विधानसभा के लुतीपाथर, परसोती, संझर, नुनबट्टा, कंदवा, लाठीबाड़ी, झपनीबांध, रघुनाथपुर, हाथी हरियारी एवं भटौंधाहाट में लोगों को जागरूक किया. गोड्डा विधानसभा क्षेत्र के बैलारी, नोनमाटी, नेमोतरी एवं जमनी गांव के लोगों को जागरूक किया गया. महागामा विधानसभा क्षेत्र के तेतरिया, बलिया, महागामा, ऊर्जा नगर, डकैता, गुदिया, करनू, दुर्गापुर, मनियामोर, गोविंदपुर व मोहनपुर के लोगों के बीच अपनी बातों को रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है