14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र सरकार को झारखंड के जनमानस से कोई मतलब नहीं : हेमंत

गोपीकांदर के खरौनी बाजार में मुख्यमंत्री ने हेमलाल मुर्मू के पक्ष में की सभा

गोपीकांदर. झामुमो से लिट्टीपाड़ा प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू के पक्ष में रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोपीकांदर प्रखंड के खरौनी बाजार फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम में आये हजारों की संख्या में पहुंचे जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वर्तमान सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. कहा कि मंईयां सम्मान योजना से उनकी सरकार ने महिलाओं के सम्मान करते हुए हर माह एक-एक हजार रुपये देने की शुरुआत की है. दोबारा सरकार बनते ही हर महिला को हमारी सरकार की ओर से प्रतिमाह 2500 रुपये की सम्मान राशि दी जायेगी. हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र की सत्ता में जो भाजपा की सरकार है, उसकाे झारखंड के जनमानस से कोई मतलब नहीं है. हम अपने हक और अधिकार की लड़ाई आज भी लड़ रहे हैं. लेकिन उनकाे इससे कोई सरोकार नहीं है. हमारी सरकार गरीबों, पिछड़ों दलितों आदिवासियों की सरकार है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोग इसे कुचलने का काम कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के साथ बड़े-बड़े धन कुबेर खड़े हैं. हमलोगों के साथ में हमारी झारखंड की जनता खड़ी है. जनसभा में भाजपा के नेता और पिछले चुनाव 2019 में लिट्टीपाड़ा विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी रहे दानियल किस्कू ने झामुमो का दामन थामा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनकाे फूल माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया और लिट्टीपाड़ा से झामुमो प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू के पक्ष में वोट करने की अपील की. मौके पर जिला परिषद सदस्य निशा शबनम हांसदा, महिला नेत्री पॉलिना मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष संतोष मरांडी, मीडिया प्रभारी निजु मंडल, गोपीकांदर पंचायत मुखिया माइकल हेंब्रम, झामुमो पूर्व विधायक प्रतिनिधि लखीचंद मंडल, हराधन पाल, मितुल दास, बदरुल शेख, दशरथ भगत, अमित सिंह, कुबराज बेसरा आदि कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें