Rourkela News: कार्तिक महीने का व्रत रखनेवाले लोगों ने रविवार को छाड़खाई मनाया. इसे लेकर रविवार को शहर के मुख्य बाजारों में चिकन, मटन व मछली बाजार में ग्राहकों भारी भीड़ देखी गयी. कार्तिक महीने का व्रत करने वाले लोग एक महीने तक मांसाहार नहीं लेते. जो महीने भर इसका पालन नहीं कर पाते, वे कार्तिक के अंतिम पांच दिन यानि पंचक पर शाकाहारी भोजन करते हैं. वहीं शनिवार को छाड़खाई हाेने के बाद भी संक्रांति तथा शनिवार को लेकर भी अधिकतर लोग मांसाहारी भोजन नहीं करते. यही वजह थी कि रविवार को छाड़खाई मनाया गया. छाड़खाई को लेकर मुख्य आमिष बाजार सेक्टर-19 झारखंड मार्केट, बसंती डीएवी चौक, सेक्टर-21 स्टाॅक यार्ड के पास, पानपोष एनएसी मार्केट, पानपोष, वेदव्यास, फर्टिलाइजर, कलिंग विहार, सेक्टर-18 डेली मार्केट, बंडामुंडा, ट्रैफिक गेट, डेली मार्केट, म्यूजिक सर्कल के पीछे स्थित मार्केट, सेक्टर-20, सेक्टर-2 एनएसी मार्केट में मटन, चिकन, मछली खरीदने के लिए भारी भीड़ देखी गयी.
ऊंची कीमतों पर बिके मटन, मछली व चिकन
मछली बाजार में भाकुड़ मछली 240, रोई 220, ब्रायलर चिकन 220, देसी मुर्गा 450, छोटी साइज की चिंगुड़ी 400 रुपये, बड़ी साइज की चिंगुड़ी मछली 600 रुपये प्रति किलो बिकी. वहीं मटन का रेट 750 रुपये प्रति किलो रहा. छाड़खाई को लेकर शहर के व्यापारियों की ओर से मछलियां सुंदरगढ़ के बणईगढ़, सेक्टर-16 तालाब, बालूगांव, पारादीप, चिलिका, आंध्रप्रदेश, विशाखापटनम, नागपुर, बिलासपुर, रायपुर से कुछ ज्यादा ही मंगायी गयी थी. इसके अलावा ब्रायलर चिकन की खेप छत्तीसगढ के रायपुर, ढेंकानाल, अनुगूल समेत जिले के विभिन्न ब्लाॅकों से नियमित स्टॉक से ज्यादा मंगाये गये थे. इसके अलावा शहर के बाजार में देसी मुर्गा झारखंड के सिमडेगा, बानो, मनोहरपुर, सुंदरगढ़ जिले के लाठीकटा, कुआरमुंडा, बणईगढ़, गुरुंडिया, कुतरा, बड़गांव से मंगाये गये थे.
लहुनीपाड़ा में मुर्गापाड़ा व जुआ अड्डा पर पुलिस का छापा
लहुणीपाड़ा थाना अंचल में छाड़खाई को लेकर शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर मुर्गापाड़ा व जुआ खेल चलने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने जुआ खेलने का साजो-सामान जब्त किया है. हालांकि इस मामले में किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार, लहुणीपाड़ा थाना अंचल में मुर्गापाड़ा व जुआ चलने की सूचना मिलने पर बणई एसडीपीओ स्वराज देवता ने लहुणीपाड़ा पुलिस को छापेमारी करने का निर्देश जारी किया था. पुलिस टीम ने शंखपोश पंचायत के नुआपाड़ा व कलेईपोष पंचायत के डामनाधर में छापेमारी कर जुआ खेल व मुर्गापाड़ा का सामान जब्त किया. लेकिन आरोपी भाग निकलने में सफल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है